News Vox India
शहर

विवाहिता की हत्या के मामले में पति और ससुर को जेल भेजा

बिशारतगंज।थाना क्षेत्र के सिसौना गांव में एक विवाहित महिला की हत्या कर शव गायब कर देने के मामले में बिसारतगंज पुलिस ने विवाहिता के पति यतेंद्र और ससुर रामवीर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। और अभियुक्तों के निशानदेही पर शव को जलाने के साक्ष्य भी जुटाए हैं।

Advertisement

 

जनपद बदायूं के थाना बिनावर के रसूलपुर गांव निवासी कैलाश यादव ने 26 अगस्त को थाना पुलिस को की तहरीर में बताया था कि उसने अपनी 21वर्षीय पुत्री आरती की शादी अब से तीन वर्ष पूर्व थाना बिशारतगंज के सिसौना गांव निवासी रामवीर सिंह यादव के पुत्र सत्येंद्र सिंह यादव के साथ हिंदू रीति रिवाज से की थी और शादी में नकदी सहित लगभग ₹9 लाख खर्च किया था जिसके बाद भी ससुरालीजन खुश नहीं रहते थे और कार की मांग करते थे जिस कारण आरती को प्रताड़ित करते थे 25 अगस्त को आरती की छोटी बहन भारती ने फोन पर वीडियो कॉल से आरती से बात की थी तो वह बहुत परेशान लग रही थी और पूछने पर भी उसने कुछ नहीं बताया आरती चार माह की गर्भवती भी है।

 

 

शक होने पर कैलाश 26 अगस्त की शाम अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ सिसौना गांव पहुंचा तो आरती के ससुराल का दरवाजा बाहर से बंद था और घर के सभी लोग फरार थे। बिशारतगंज पुलिस के अनुसार मामले में फरार चल रहे ससुराल पक्ष के छह नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के विरुद्ध दहेज के लिए प्रताड़ित करने और हत्या कर शव गायब कर देने के मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया था।

Related posts

Bareilly news : बरेली की खानकाहों व मसजिदों में अदा की गई अलविदा की नमाज ,  ज़कात व सदका-ए-फित्र देने की गई अपील 

newsvoxindia

ट्रक ने बाइक सवार को ठोंका , घटना में दो घायल। 

newsvoxindia

नगर में राम भक्तों ने निकाली जन जागरण प्रभात रैली

newsvoxindia

Leave a Comment