बिशारतगंज।थाना क्षेत्र के सिसौना गांव में एक विवाहित महिला की हत्या कर शव गायब कर देने के मामले में बिसारतगंज पुलिस ने विवाहिता के पति यतेंद्र और ससुर रामवीर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। और अभियुक्तों के निशानदेही पर शव को जलाने के साक्ष्य भी जुटाए हैं।
जनपद बदायूं के थाना बिनावर के रसूलपुर गांव निवासी कैलाश यादव ने 26 अगस्त को थाना पुलिस को की तहरीर में बताया था कि उसने अपनी 21वर्षीय पुत्री आरती की शादी अब से तीन वर्ष पूर्व थाना बिशारतगंज के सिसौना गांव निवासी रामवीर सिंह यादव के पुत्र सत्येंद्र सिंह यादव के साथ हिंदू रीति रिवाज से की थी और शादी में नकदी सहित लगभग ₹9 लाख खर्च किया था जिसके बाद भी ससुरालीजन खुश नहीं रहते थे और कार की मांग करते थे जिस कारण आरती को प्रताड़ित करते थे 25 अगस्त को आरती की छोटी बहन भारती ने फोन पर वीडियो कॉल से आरती से बात की थी तो वह बहुत परेशान लग रही थी और पूछने पर भी उसने कुछ नहीं बताया आरती चार माह की गर्भवती भी है।
शक होने पर कैलाश 26 अगस्त की शाम अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ सिसौना गांव पहुंचा तो आरती के ससुराल का दरवाजा बाहर से बंद था और घर के सभी लोग फरार थे। बिशारतगंज पुलिस के अनुसार मामले में फरार चल रहे ससुराल पक्ष के छह नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के विरुद्ध दहेज के लिए प्रताड़ित करने और हत्या कर शव गायब कर देने के मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया था।