आदर्श दिवाकर
बरेली: मीरगंज क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ई-रिक्शा चालक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें सिंधौली पुलिया पर एक ई-रिक्शा चालक हाईवे पार कर रहा था। तभी बरेली की ओर से तेज गति में आ रहे एक ट्रक ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ई-रिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक के शव के चिथड़े उड़ गए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।पुलिस सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची और शव की पहचान कराई। मृतक की पहचान शाही थाना क्षेत्र के परचई गांव निवासी टीका राम राठौर के रूप में हुई।
टीका राम मीरगंज से अपने गांव परचई तक सवारियां लाने-ले जाने का काम करता था। हादसे के समय वह सुबह सवारियां छोड़कर अपने गांव लौट रहा था।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के भाई मनोज और बेटे दीपक का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।