News Vox India
शहरशिक्षास्वास्थ्य

आशाओं ने अपनी मांगो के समर्थन में सीएमओ को ज्ञापन सौंपा ,

बरेली : उत्तर प्रदेश वर्कर्स यूनियन के बैनर तले  आशाओं ने  अपनी मांगों के समर्थन में सीएमओ बरेली  को एक ज्ञापन सौंपा।  ज्ञापन के द्वारा  आशा एवं आशा संगिनियों ने  8 माह के बकाये वेतन का भुगतान , काम के घंटे तय करने के साथ वेतन 21 हजार रुपए  करने ,आशा के लिए 10 लाख का स्वास्थ्य बीमा , आशा संगिनियों के लिए 50 लाख जीवन बीमा कराने ,2017 से अब तक दुर्घटनाओं में जान गंवाने वाली आशा एवं आशा संगिनियों  को 20 लाख रुपये के मुआवजा देने की  सीएमओ से मांग की  ।

Advertisement

 

 

 

इस मौके पर आशाओं ने  यह कहा कि उनके वेतन का अगर 28 नवंबर तक  भुगतान नहीं कराया गया तो वह 29 नवंबर से अनिश्चित कालीन धरने पर बैठने के लिए मजबूर होंगी। ज्ञापन देने वालों में लक्ष्मी देवी ,मनाजु पटेल ,शिववती साहू ,सुनीता गंगवार सहित कई आशा एवं  आशा संगिनियों मौजूद रही।

Related posts

बहेड़ी में लगेगा एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन

newsvoxindia

 पीईटी की परीक्षा दे रहा मुन्ना भाई गिरफ्तार , यह है मामला ,

newsvoxindia

बरेली मंडल में खाद की किल्लत दूर, बुवाई में जुटे किसान

newsvoxindia

Leave a Comment