News Vox India
शहरशिक्षा

तिरंगे के साथ सेल्फी लेने पर विद्यालय करेगा सम्मानित ,

 

बरेली।  जीआरएम स्कूल की डोहरा ब्रांच पर इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन (ISA)  की बैठक हुई। इस बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में बच्चों और उनके अभिभावकों की भागीदारी कैसे कराई जाए। एसोसिएशन के चार्टर अध्यक्ष राजेश जौली ने बताया कि एसोसिएशन से जुड़ा प्रत्येक विद्यालय यह सुनिश्चित करेगा कि प्रत्येक विद्यार्थी 13-15 अगस्त के दौरान अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराएगा। तिरंगे को सम्मान सहित फहराते हुए बच्चे एक-एक सेल्फी भी खीचेंगे और उस सेल्फी पर विद्यालय द्वारा उन्हें प्रमाणपत्र जारी कर सम्मानित किया जाएगा। विद्यार्थियों से यह भी आह्वान किया जाएगा कि वे अपने पास-पड़ोस के लोगों को भी ‘हर घर तिरंगा’ संकल्प के साथ जोड़ेंगे और ‘आज़ादी के अमृत महोत्सव’ को पूरे जोश के साथ मनाएंगे।आज की बैठक में निर्भय बेनीवाल, अंकित बग्गा, राजेश यादव, गुरु मल्होत्रा, राजेश चिक्कर, त्रिजित अग्रवाल, प्रवीण हांडा व अन्य की गरिमामयी उपस्थिति रही।

Advertisement

Related posts

सोने के साथ चांदी के दामों में आई कमी, आज के यह है भाव,

newsvoxindia

अशरफ के गुर्गे अतिन को पुलिस बरेली स्पेशल कोर्ट में करेगी पेश,

newsvoxindia

बरसात के चलते  सब्जियों के बड़े है दाम , बरेली की डेलापीर मंडी में सब्जियों  के थोक के यह  है भाव ,

newsvoxindia

Leave a Comment