आंवला । सिरौली मार्ग पर ग्राम बरसेर के सामने अज्ञात वाहन ने सिरौली थाने में तैनात होमगार्ड को रविवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। ग्राम तिगरा खानपुर निवासी तुलाराम थाना सिरौली में होमगार्ड के पद पर तैनात है। रात की ड्यूटी करके अपनी बाइक से रविवार सुबह 5:30 बजे वापस अपने घर आ रहे थे।
तभी ग्राम बरसेर के सामने उनकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आंवला पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।