News Vox India
शहर

पर्यावरण बचाओ संकल्प के साथ होमगार्ड जवानों ने किया पौधारोपण 

देवरनियाँ । विश्व पर्यावरण दिवस पर आज होमगार्ड के जवानों ने क्षेत्र के गांव अभयपुर में पौधा रोपण कर ग्रामीणों को पर्यावरण बचाओ का संदेश देकर जागरूक किया । विकास खंड दमखोदा  के गांव अभयपुर में  पहुंचकर आज होमगार्ड के  जवानों ने पौधा रोपण किया । और इसकी अहमियत के बारे में ग्रामीणों  को बताया तथा पौधों के देखरेख रखने का सकल्प दिलाया । होमगार्ड  पी सी सुरेश बाबू ने कहा कि व्रक्ष हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है । इस मौके  पर होमगार्ड के जवानों में पीसी सुरेश बाबू , गया  प्रसाद , कामता प्रसाद, हजारी लाल, हरिशंकर , नरेश पाल आदि होमगार्ड जवान मौजूद रहे ।

Related posts

हर घर तिरंगा अभियान को लेकर एक गूंज संस्था ने बांटे तिरंगे

newsvoxindia

बेटे के सिर पर तमंचा टेक महिला के साथ दुष्कर्म ,  पुलिस ने आरोपी को  लिया हिरासत में ,

newsvoxindia

मानव सेवा क्लब ने दीपदान करके शहीदों को दी श्रद्धांजलि,

newsvoxindia

Leave a Comment