News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

होली पर घर आये शिक्षक की सड़क हादसे में मौत 

भोजीपुरा। दिल्ली लखनऊ हाईवे बड़े बाईपास पर शनिवार  दोपहर 12 बजे ट्रक और  कार की भिड़ंत में कार सवार की दर्दनाक मौत हो गई।कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद हाईवे पर जाम लग गया। जानकारी के अनुसार दिल्ली लखनऊ हाईवे बड़े बाईपास पर भूड़ा अंडरपास के पास आज शनिवार को दोपहर 12 बजे कार और ट्रक की भिड़ंत हो गई। जिसमें कार सवार सुनील सिंह निवासी सैनिक बस्ती संजय नगर की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा जगत सिंह, सीओ हाइवे नितिन कुमार मौके पर पहुंच गए।घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया।

Advertisement

 

 

 

पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया।कार में फंसे सुनील सिंह के शव को निकाला।  डाक्टरों ने देखते ही  सुनील को मृत घोषित कर दिया।उधर घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि कार को सुनील सिंह ही चला रहे थे। सूचना पर मृतक के परिवार वाले भी मौके पहुंच गए। मृतक के पिता रामनिवास भाटी ने बताया कि मृतक सुनील दो बेटों में छोटा था और दिल्ली में रहकर ऑनलाइन कोचिंग पढ़ाता था।होली पर त्योहार मनाने घर आया था।आज वह बहेड़ी में किसी दोस्त के घर जा रहा था। रास्ते में हादसा हो गया। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Related posts

राष्ट्रहित के लिये आवाज उठाता रहूँगा : वरुण गांधी

newsvoxindia

आज शनिदेव की कृपा से होगा मंगल ही मंगल ,ऐसे करें पूजा पाठ ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

दबंगो ने नाती द्वारा अमरूद तोड़ने पर दादा के साथ की मारपीट , पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत 

newsvoxindia

Leave a Comment