भगवान स्वरूप राठौर
शीशगढ़।होली और ईद के त्योहारों को शान्ति पूर्ण मनाने को लेकर इंस्पेक्टर शीशगढ़ राधेश्याम ने थाना प्रांगण में हिन्दू मुस्लिम दोनों समुदाय के संभरान्त नागरिकों के साथ बैठक की।बैठक में इंस्पेक्टर ने दोनों समुदाय के नागरिको को समझाया कि होली और ईद दोनों ही त्योहार प्रेम और भाईचारे के त्योहार हैं।जिन्हें सभी मिलजुलकर मनाएं।
शीशगढ़ मुस्लिम वाहुल्य क्षेत्र होने पर भी त्योहार रजिस्टर में आज तक दोनो समुदाय में कभी वाद विवाद नहीं हुआ है।यह बहुत ही अच्छी बात है।इसके बाद बैठक में उपस्थित लोगों से इंस्पेक्टर ने त्योहारों को लेकर कोई समस्या होने की बात पूछी।
इस पर किसी ने भी कोई समस्या नहीं बताई।बैठक में इंस्पेक्टर ने खुरापातियों को भी सख्त लहजे में समझाया कि त्योहार पर यदि किसी ने खुरापात कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।खुरापाती की जगह जेल में होगी।कोई भी शराब पीकर कोई भी हुड़दंग न करें।बैठक में चेयरमैन पति हाजी गुड्डू, प्रवेश देवल,त्रिमल सिंह राठौर,सलाम शास्त्री, राजीव गुप्ता आदि के अलावा ग्राम प्रधान मौजूद रहे।