फतेहगंज पूर्वी।तपती भीषण गर्मी से हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है।लोगों का हाल बेहाल हो गया है।घरों से बाहर निकलने पर लोग बचने को मजबूर हो रहे हैं।वही बेघर पक्षियों का हाल बेहाल हो गया है।पानी की प्यास से पक्षी व्याकुल हो गए हैं।जगह-जगह बेहाली से तड़प रहे हैं।
हाईवे किनारे विद्या कंप्यूटर सेंटर के पास दोपहर को पानी से व्याकुल पक्षी तड़प कर गिरकर बेहोश हो गया।पक्षी को गिरता देख विद्या कंप्यूटर सेंटर के संचालक अंकुश गौड़ ने दौड़कर गिरे वेहोश पक्षी को उठाकर पानी पिलाकर होश में लाया।कई व्यापारियों ने पानी से व्याकुल पक्षियों को बर्तनों में दुकान के पास पानी को भरकर रखा है।और लोगों से भी अपने घर के बाहर व छतो पर व्याकुल पक्षियों के लिए पानी भर कर रखने की अपील की है।वही फतेहगंज पूर्वी में एकादशी के अवसर पर जगह-जगह शरवत वितरण किया गया।दातागंज मार्ग पर सभी व्यापारियों ने बालाजी मेडिकल स्टोर के सामने राहगीरों को रोक रोक कर अनुरोध के साथ शरवत वितरण किया।शरबत पीते ही भीषण गर्मी से व्याकुल राहगीरो ने राहत महसूस की।पत्रकार अजय उपाध्याय, रजनीश पाठक, अंकुश गौड़, रवि प्रकाश मिश्रा, राजीव गुप्ता, पत्रकार आकाश अग्रवाल आदि लोगों का सहयोग रहा।