News Vox India
शहर

तपती गर्मी से बेहाल पक्षियों को पानी पिलाकर राहत दी, जगह-जगह शरबत वितरण

फतेहगंज पूर्वी।तपती भीषण गर्मी से हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है।लोगों का हाल बेहाल हो गया है।घरों से बाहर निकलने पर लोग बचने को मजबूर हो रहे हैं।वही बेघर पक्षियों का हाल बेहाल हो गया है।पानी की प्यास से पक्षी व्याकुल हो गए हैं।जगह-जगह बेहाली से तड़प रहे हैं।

Advertisement

 

 

 

हाईवे किनारे विद्या कंप्यूटर सेंटर के पास दोपहर को पानी से व्याकुल पक्षी तड़प कर गिरकर बेहोश हो गया।पक्षी को गिरता देख विद्या कंप्यूटर सेंटर के संचालक अंकुश गौड़ ने दौड़कर गिरे वेहोश पक्षी को उठाकर पानी पिलाकर होश में लाया।कई व्यापारियों ने पानी से व्याकुल पक्षियों को बर्तनों में दुकान के पास पानी को भरकर रखा है।और लोगों से भी अपने घर के बाहर व छतो पर व्याकुल पक्षियों के लिए पानी भर कर रखने की अपील की है।वही फतेहगंज पूर्वी में एकादशी के अवसर पर जगह-जगह शरवत वितरण किया गया।दातागंज मार्ग पर सभी व्यापारियों ने बालाजी मेडिकल स्टोर के सामने राहगीरों को रोक रोक कर अनुरोध के साथ शरवत वितरण किया।शरबत पीते ही भीषण गर्मी से व्याकुल राहगीरो ने राहत महसूस की।पत्रकार अजय उपाध्याय, रजनीश पाठक, अंकुश गौड़, रवि प्रकाश मिश्रा, राजीव गुप्ता, पत्रकार आकाश अग्रवाल आदि लोगों का सहयोग रहा।

Related posts

जंक्शन के एमसीओ के कार्यालय की छत पर लगी आग , मचा हड़कंप

newsvoxindia

पीएम मोदी का बरेली में बड़ा बयान – इंडी गठबंधन का एससी -एसटी-ओबीसी का आरक्षण लूटने का मन है : पीएम मोदी

newsvoxindia

उपचुनाव में क्षेत्र पंचायत सदस्य रमेश कुमार गंगवार निर्विरोध निर्वाचित

newsvoxindia

Leave a Comment