प्रदीप कुमार
बरेली। आँवला में हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का यौमे पैदाइश बड़े धूमधाम से मनाया गया। जिसमें जुलूस का आयोजन किया गया।यह जुलूस अपने निर्धारित समय सुबह 8:00 बजे बारहबुर्जी मस्जिद से शुरू हुआ। जिसमें सबसे पहले कुरान की आयतें पढ़ी गई। हाफिज कारी रजा अली और हाफिज रईस वरकाती ने कुरान की तिलावत की। उसके बाद सीरत कमेटी के सदस्यो ने परचम कुशाई की और जुलूस रवाना होकर अपने मकामी रास्तों से होता हुआ घेर अन्नू खां में समाप्त हुआ। इस जुलूस में नगर में हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल देखी गई। जहां पर भाईचारे के साथ यह त्यौहार मनाया गया। इसके अलावा आँवला नगर में चैयरमेन सैय्यद आबिद अली, सैय्यद आकिल अली, भूमि विकास बैंक चौराहा आदि स्थानों पर स्वागत किया। जुलूस में सपा के अमित राज सिंह, विकार अली गुड्डू, मशकूर खान ,फैजान खान, जावेद अंसारी, महावीर सिंह यादव, इरशाद खान ने भूमि विकास बैंक चौराहे पर फुलबरसाकर जुलूस का स्वागत किया।
वहीं भाजपा की तरफ से पूर्व अध्यक्ष संजीव सक्सेना ने स्टेट बैंक चौराहे पर स्वागत किया। जुलूस मे इस अवसर पर सीरत कमेटी के अध्यक्ष अफसर खान व सदस्य अजीजुर रहमान, मौलाना अब्बास ने आभार व्यक्त किया। यहाँ सैयद आबिद अली, विकार अली गुड्डू,मशकूर खान, अफसर खान, आफताब अहमद, , परमाल यादव ,महावीर सिंह यादव, फैजान खान, जावेद अंसारी गनीखान, जोहिन खान और जुलूस भी मौजूद रहे।