बरेली : भारत तिब्बत सहयोग मंच की ओर से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर हवन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, सांसद छत्रपाल गंगवार, बिथरी विधायक राघवेंद्र शर्मा, नवाबगंज विधायक डॉक्टर एमपी आर्य रहे।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर भारत तिब्बत सहयोग मंच ने आक्रोश क्रमिक अनशन कार्यक्रम सेठ दामोदरदास पार्क में आयोजित किया।
भारत तिब्बत सहयोग मंच के अध्यक्ष शैलेश ने कहा बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार के तख्ता पलट के बाद सत्तारूढ़ हुई सरकार के बाद से बांग्लादेश में रह रहे अल्पसंख्यकों को विशेष कर हिंदू धर्म को चिन्हित कर वामपंथियों और जिहादी मुसलमान द्वारा हिंसात्मक हमले किए जा रहे हैं, धार्मिक स्थल तोड़े जा रहे हैं, महिलाओं के साथ बलात्कार किया जा रहा है, निर्दोष हिंदुओं की गिरफ्तारी की जा रही है। उन्हें अपनी सरकारी नौकरी, व्यवसाय छोड़कर बांग्लादेश छोड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है।वही कार्यक्रम में पहुंचे नवाबगंज विधायक डॉक्टर एमपी आर्य ने कहा एक तरफ सनातन संस्कृति हैं जो हवन में भी मंत्रो के उच्चारण ज़रिये इस धरती पर जो भी चारों हाथ पांव वाले लोग हैं उन सबके कल्याण की बात कर रही हैं। वही दूसरी संस्कृति के लोग सिर्फ अपने कल्याण की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे उत्पीड़न को संपूर्ण विश्व की अनदेखी को स्वीकार नहीं किया जा सकता।