News Vox India
मनोरंजनशहरशिक्षा

हरिहरन ने भी नवदम्पतियों को दिया आशीर्वाद

बरेली । संगीत की दुनिया मे खास पहचान रखने वाले भारतीय पार्श्वगायक और गज़ल गायक हरिहरन ने नवदम्पतियों को बरेली पहुंचकर अपना आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।उन्होंने बरेली और विशेषकर रमेश गंगवार सहित सभी आयोजकों को सफल कार्यक्रम के लिए अपनी शुभकामनाएं भी दी।बता दें कि हरिहरन ने हिन्दी फिल्मों के कई मशहूर गीत उन्होंने गाये हैं।

Advertisement

 

 

 

2004 में उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया है। हरिहरन ने अपने करियर की शुरुआत में हरिहरन ने कई कॉन्सर्ट किये है। । उन्होंने कई टीवी धारावाहिकों के लिए भी गाया है। 1977 में दिवंगत संगीत निर्देशक जयदेव ने हरिहरन को अपनी हिन्दी फिल्म गमन (1978) के लिए गाने के लिए अनुबंधित किया गया था।हरिहरन ने 1992 में संगीत निर्देशक ए आर रहमान के साथ तमिल फिल्मों की दुनिया में प्रवेश किया। यह मणिरत्नम की फिल्म रोज़ा थी।वही 1998 में, हरिहरन ने अनु मलिक द्वारा संगीतबद्ध हिन्दी फिल्म बॉर्डर के गीत “मेरे दुश्मन मेरे भाई” के लिए सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता । हरिहरन को जोगवा के मराठी गीत “जीव रंगला” के लिए एक और राष्ट्रीय पुरस्कार मिला जिसे वर्ष 2009 में अजय अतुल ने बनाया था।

 

Related posts

ब्रहमपुरी में आयोजित रामलीला मंचन की देखे यह फोटो,

newsvoxindia

उदयपुर रेलवे ब्रिज ब्लास्ट मामला :रेल मार्ग को क्षतिग्रस्त करने के मामले में लगाई U A P A की धाराएं

newsvoxindia

 पीईटी की परीक्षा दे रहा मुन्ना भाई गिरफ्तार , यह है मामला ,

newsvoxindia

Leave a Comment