बरेली। नाथ नगरी सुरक्षा समूह के बैनर तले बरेली कॉलेज के मैदान पर जन आक्रोश रैली आयोजित हुई जिसमें बड़ी संख्या में शहर के लोग जुटे । इस मौके पर मौजूद लोगों ने सरकार से बांग्लादेश के हिन्दू पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के वहां की सरकार से बात करने को कहा । इस मौके पर संयोजक दुर्गेश गुप्ता के नेतृत्व में राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया गया जिसमें बांग्लादेश में कट्टरपंथियों द्वारा अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और मंदिरों को क्षतिग्रस्त करने के मामले में नाराजगी प्रकट करते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की ।
इस मौके पर कहा उन् कहा गया कि बांग्लादेश में जो घटनाक्रम चल रहा है पूरे विश्व का हिंदू जानता है । हिंदू महिलाओं के साथ बलात्कार किया जा रहा है उनका प्रताड़ित किया जा रहा है ।और हिंदू अल्पसंख्यक है वहां से पलायन करने को मजबूर हैं । डिगनाला और खगड़ाची सदर में मुस्लिम लोगों द्वारा दो सबसे अधिक घरों को आग लगा दी गई। दुकानों को नष्ट किया गया, उनके व्यापार को खत्म किया गया और उनका पलायन करने पर मजबूर किया जा रहा है । इसके बावजूद भारत सरकार अभी तक इस विषय में कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है।
उन्होंने बांग्लादेश में हो रहे हैं अल्पसंख्यक हिंदुओं के नरसंहार पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यदि भारत सरकार कोई कदम नहीं उठा पा रही है तो हम लोग इकट्ठे होकर स्वयं वहां के हिंदुओं की रक्षा के लिए आगे आएंगे। मंच में आसीन होने वालों में शालिनी सिंह , धर्मेंद्र ,रविन्द्र बग्गा ,स्वतंत्र गौड़ आदि रहे।इस विरोध प्रदर्शन में भाजपा नेताओं के साथ ,समाजसेवी , साधु संत भी शामिल हुए ।बता दें कि नाथ नगरी सुरक्षा समूह द्वारा धरना प्रदर्शन के साथ जनाक्रोश रैली का आयोजन किया गया था।