News Vox India
शहर

हाफिजगंज उप निरीक्षक व आरक्षी को एसएसपी ने किया निलंबित

 

बरेली : पुलिस विभाग की गोपनीयता लीक करने के आरोप में एसएसपी अनुराग आर्य ने थाना हाफिजगंज के उप निरीक्षक व आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उन पर विभागीय जांच बैठाई गईं है।
एसएसपी अनुराग आर्य नें पुलिस विभाग की गोपनीयता भंग करने के आरोप में हाफिजगंज उप निरीक्षक आदित्य सिंह व आरक्षी सचिन धामा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उन पर विभागीय जांच बिठाई है।

 

 

उप निरीक्षक व आरक्षी पर आरोप है कि उन्होंने अपराधियों की सूचना देने वाले मुखबिर का नाम उजागर किया जिससे उसकी जान माल को खतरा बन गया। मामला संज्ञान में आने के बाद गोपनीता भंग करने के आरोप में उप निरीक्षक व आरक्षी को निलंबित किया है।

Related posts

बरेली : दरगाह प्रमुख सुब्हानी मियां की सरपरस्ती में दरगाह पर अदा की जाएगा उर्स-ए-ताजुशशरिया के कुल की रस्म

newsvoxindia

स्मैक तस्कर इशाकत उर्फ आलू वाला की गिरफ्तारी के लिए बरेली पुलिस ने रखा 15 हजार का इनाम

newsvoxindia

विदाई से पहले दुल्हन ने किया मतदान , मतदातों ने ताली बजाकर दी शाबासी 

newsvoxindia

Leave a Comment