बरेली : पुलिस विभाग की गोपनीयता लीक करने के आरोप में एसएसपी अनुराग आर्य ने थाना हाफिजगंज के उप निरीक्षक व आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उन पर विभागीय जांच बैठाई गईं है।
एसएसपी अनुराग आर्य नें पुलिस विभाग की गोपनीयता भंग करने के आरोप में हाफिजगंज उप निरीक्षक आदित्य सिंह व आरक्षी सचिन धामा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उन पर विभागीय जांच बिठाई है।
उप निरीक्षक व आरक्षी पर आरोप है कि उन्होंने अपराधियों की सूचना देने वाले मुखबिर का नाम उजागर किया जिससे उसकी जान माल को खतरा बन गया। मामला संज्ञान में आने के बाद गोपनीता भंग करने के आरोप में उप निरीक्षक व आरक्षी को निलंबित किया है।