News Vox India
शहर

हाफ़िजों कारी मोहम्मद याकूब का ह्रदय गति रुकने से हुआ निधन

 

बहेड़ी। दर्जनों  बच्चो को हाफ़िज़ व कारी बनाने वाले हाफ़िज़ कारी मोहम्मद याकूब शेरी इस दुनिया से रुख़सत हो गए। उनकी मौत पर उनके चाहने वालों में गम् की लहर दौड़ गई।हर कोई उनका आखिरी दीदार करने के लिये उनके घर पर पहुंचा और उन्हें खिराजे अकीदत पेश की।

 

नगर के मोहल्ला शाहजी नगर निवासी हाफ़िज़ कारी मोहम्मद याकूब शेरी की मंगलवार को ह्रदय गति रुकने की वजह से मौत हो गई। वह करीब 40 साल पूर्व ग्राम मवई से यहाँ आये थे उर फिर यहीं पर बस गए। अपनी जिंदगी में उन्होंने दर्जनों बच्चो को तालीम देकर हाफ़िज़ कारी बनाया। उनकी मौत की खबर पर नगर के तमाम लोग उनके निवास पर पहुंचे और उन्हें खिराजे अकीदत पेश की। हाफ़िज़ कारी मोहम्मद याकूब को मंगवालर को सुपुर्दे खाक कर दिया गया। उनके जनाजे में सेकड़ों की तादाद में लोगों ने शिरकत की।

Related posts

दबंगो ने घर में घुसकर युवती से छेड़छाड़ कर कपड़े फाड़े!

newsvoxindia

Drishyam- 2 की रिलीज से पहले गाजियाबाद में दृश्यम जैसी घटना आई सामने , 4 साल पुराने हत्याकांड का खुलासा , 

newsvoxindia

स्मैक तस्कर ईशाकत  उर्फ आलू वाला  की तीन  मंजिला कोठी पर चला बुल्डोजर         

newsvoxindia

Leave a Comment