News Vox India
कैरियरखेती किसानीशहर

गुलड़िया के ग्रामीणों ने मीट की दुकान का किया विरोध, उपजिलाधिकारी से की कार्रवाई की मांग

मीरगंज: स्थानीय थाना क्षेत्र के गांव गुलड़िया के ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया है, जिसमें गांव के समीप खुलने वाली मीट/गौश्त की दुकान का कड़ा विरोध जताया गया है। ग्रामीणों ने अपने प्रार्थना पत्र में बताया है कि यह दुकान एक धार्मिक मार्ग पर खोली जा रही है, जहां से लोग कुल देवी (भम्मसेन) के मंदिर की ओर जाते हैं। इस मार्ग पर मीट की दुकान खुलने से धार्मिक भावनाएं आहत हो सकती हैं, साथ ही यह महिलाओं के लिए भी असुविधाजनक हो सकता है।

Advertisement

 

 

 

प्रार्थना पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि उक्त दुकान को गांव के ही दूसरे समुदाय के युवक रिजवान खां पुत्र नवाब जान खां द्वारा खोला जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि कुल देवी (भम्मसेन) के मंदिर की यात्रा पर जाने वाला यह मार्ग गांव की महिलाओं द्वारा उपयोग किया जाता है, और मीट की दुकान खुलने से उन्हें असुविधा का सामना करना पड़ेगा। ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रशासन इस मामले में हस्तक्षेप करे और मीट की दुकान को उक्त स्थान पर खुलने से रोके।इस प्रार्थना पत्र पर गांव के कई ग्रामीणों के हस्ताक्षर और अंगूठे के निशान हैं, जो इस मुद्दे पर उनकी एकजुटता और गंभीरता को दर्शाते हैं।

 

 

ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है ताकि धार्मिक और सामाजिक शांति बनी रहे।इस दौरान प्रार्थना पत्र सौंपने में हरिराम, बी.डी.सी, छोटे लाल, श्याम लाल, संजय कुमार उपाध्याय, मुन्ना लाल कश्यप, हरि शंकर, कुंवर सेन, हरपाल, लाखन दिवाकर, खेमकरन, रामपाल, जमुना प्रसाद, भूपाल, महेश कश्यप आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

Related posts

बारादरी का अजीब गरीब मामला : हुड़दंग काटने वाले बरातियों के 6 वाहन सीज , 5 गिरफ्तार,

newsvoxindia

जाने रविवार को आपका दिन रहेगा कैसा, जाने अपना राशिफल

newsvoxindia

जानिए श्रापित दोष  क्या  है ,मानव जीवन में इसके क्या प्रभाव होते है ,

newsvoxindia

Leave a Comment