News Vox India
शहर

 गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार के लिए प्रस्ताव आमंत्रित

बरेली। नगर मजिस्ट्रेट एवं प्रभारी अधिकारी(समा0) राजीव कुमार शुक्ला ने अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम व द्वितीय एवं समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि ‘‘गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार‘‘ के लिए ऐसे महानुभावों के प्रस्ताव, उनके द्वारा किये गये महत्वपूर्ण कार्यों का तथ्यात्मक विवरण एवं अभिलेखीय साक्ष्यों के साथ निर्धारित प्रारूप में स्पष्ट आख्या अपनी संस्तुति सहित 30 सितम्बर, 2024 से पूर्व प्रत्येक दशा में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। ताकि शासन को सूचना ससमय प्रेषित की जा सके। उन्होंने अवगत कराया है कि पुरूस्कार के लिए अनिवार्य अर्हताओं में व्यक्ति भारत का मूल नागरिक हो, उत्तर प्रदेश राज्य की सीमा के भीतर पुरस्कार पर विचार किये जाने के वर्ष में सामान्यतया निवास करता रहा हो, व्यक्ति का मानवाधिकार व  सामाजिक न्याय सहितबराष्ट्रीय एकीकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान रहा हो एवं गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार योजना के अधीन पूर्व में इस राज्य सरकार द्वारा पुरस्कृत ना किया गया हो।

Related posts

Horoscope Today: प्रीति योग में आज भोलेनाथ को चढ़ाएं भस्म और आक के फूल ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

किसान भाइयों के लिए बड़ी खबर : 80 प्रतिशत सब्सिडी पर किसानों को कृषि उपकरण मुहैया करा रही सरकार,

newsvoxindia

उर्स का एजेंडा तय : उलेमा  उर्स ए रज़वी में  सोशल मीडिया सहित तमाम सामाजिक पर मुद्दे पर रखेंगे अपने विचार,

newsvoxindia

Leave a Comment