News Vox India
शहर

अवैध खनन माफियाओं की गुंडई , पुलिस से की सरेआम अभद्रता , पुकिस कर्मी को दी धमकी

 

बरेली अवैध खनन का मामला पकड़ने पर वर्दी वालों के साथ दिनदहाड़े सरेआम अभद्रता व गुंडई की गई। लखनऊ सचिवालय तक खुद की पहुंच होने की हनक दिखाने वाले दबंग को खाकी ने कायदे से सबक सिखाया है। मुकदमा दर्ज कर जैसे ही इन महाशय को हवालात में डाला गया, सारी अकड़ और हेकड़ी निकल गई। मामला उत्तर प्रदेश के जिला बरेली के थाना भमोरा क्षेत्र के दलीपुर गांव के जंगल में अवैध खनन होने की जानकारी पर थाना भमोरा में तैनात पुलिसकर्मी सुरेंद्र कुमार तथा रोबिन कुमार मंगलवार सुबह करीब 10 बजे मौके पर पहुंचे। अवैध खनन करते ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया गया। मौके से ट्रैक्टर ट्राली का चालक फरार हो गया। पुलिसकर्मी मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्राली को खुद थाना भमोरा ले जा रहे थे, तभी रास्ते में मकरंदपुर फाटक के पास भमोरा थाना क्षेत्र के ग्राम सेंधी निवासी सुनील कुमार नाम का शख्स खुलेआम गुंडई पर उतारू हो गया।

 

ट्रैक्टर ट्रॉली के सामने अपनी लग्जरी गाड़ी लगाकर पुलिस कर्मियों का रास्ता रोक लिया। अभद्रता, गाली-गलौज करते हुए पुलिस कर्मियों पर हमलावर होने को ट्रैक्टर ट्राली पर चढ़ गया। लखनऊ सचिवालय तक पहुंच होने की हनक दिखाते हुए पुलिसकर्मियों को धमकी दी कि 2 मिनट के अंदर ट्रांसफर करा देगा। पब्लिक के लोगों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया। कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर तेजी से ये वीडियो वायरल होने लगा। पुलिसकर्मियों ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी अधिकारियों को दी। एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज, एसपीआरए राजकुमार अग्रवाल ने पूरे मामले में भमोरा थाने की प्रभारी ट्रेनी सीओ डॉक्टर दीपशिखा अहिबरन को निर्देश दिए कि फौरन इस व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। पुलिस ने धारा 341, 353, 504, 506 आईपीसी के तहत दबंग सुनील कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। स्थानीय जानकार के मुताबिक, थाने की हवालात की हवा खाते ही पुलिस कर्मियों का 2 मिनट के अंदर ट्रांसफर कराने की धमकी देने वाले इस शख्स की सारी अकड़ निकल गई।

Related posts

आज फुलेरा दूज पर राधा कृष्ण के साथ खेले फूलों की होली और लगाएं मिश्री का भोग, जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

रामपुर न्यूज़ :  सपा नेता आजम खान पर अदालत ने लगाया 10 हजार का हर्जाना

newsvoxindia

रेलवे महिलाकर्मी ने की आत्महत्या  ,पुलिस जांच में जुटी 

newsvoxindia

Leave a Comment