बदायूं के आदर्श नगर से आरोपी गिरफ्तार ,
पंकज गुप्ता ,
यूपी के बदायूं में आदर्श नगर के युवक को प्रधानमंत्री को ईमेल से धमकी देने पर गुजरात ATS पुलिस गिरफ्तार कर ले गई।शनिवार रात को गुजरात से एटीएस इंचार्ज बीएस बघेला समेत 2 सदस्य टीम सिविल लाइंस थाना पहुंची। यहां उन्होंने सर्विलांस की मदद से आदर्श नगर कॉलोनी के गली नंबर 3 के रहने वाले सुभाष सक्सेना के घर पर दबिश दी। यहां से एटीएस सुभाष के बेटे अमन सक्सेना को सिविल लाइंस थाने ले आई।
जानकारी लेने पर एटीएस द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री को ईमेल पर अमन सक्सेना ने धमकी दी है। इसके आधार पर युवक से पूछताछ करनी है। युवक की निशानदेही से दो मोबाइल का डाटा खंगाला जा रहा है। मामला प्रधानमंत्री से जुड़ा होने के चलते पुलिस के आला अधिकारी कुछ बताने में असमर्थता जता रहे। अमन सक्सेना के पिता ने बताया कि वह किसी लड़की के चक्कर में फस गया और वह रुपए मांगता है और उन्होंने अमन को बेदखल भी कर रखा है। अमन कुछ समय तक मुंबई में रहकर नौकरी पर कर चुका है।
