फतेहगंज पश्चिमी। मामूली सी बात के चलते पड़ोसी ने घर में घुसकर लाठी डंडे और ईंट पत्थर मारकर पीड़ित महिला और उसके पति को पीटकर घायल कर दिया।पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट लिखकर घायलों को मेडिकल के लिए भेजा है।जानकारी के मुताबिक गांव मड़ौली निवासी पुष्पा घर में अकेली थी।बुधवार देर शाम पड़ोसी सत्यपाल और उसकी पत्नी लाठी डंडे लेकर घर में घुसकर अचानक पुष्पा को पीटने लगे।
Advertisement
पीड़ित महिला की चीख सुनकर घर से बाहर खड़ा पति कुंदन लाल घर के अंदर आकर पुष्पा को बचाने लगा।आरोप है दोनो ने उसके पति को भी पीट दिया। मोहल्ले के लोगो के ललकारने पर दोनो घर के बाहर जाकर ईट पत्थर फेंकने लगे।लहूलुहान पीड़ित महिला पुष्पा और उसका पति किसी तरह से थाना पहुंचे।पुलिस ने पीड़ित पुष्पा की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके मेडिकल को भेज दिया।