News Vox India
शहर

मजदूर की पत्नी से गैंगरेप की कोशिश, पीड़िता ने मामले की पुलिस से की शिकायत 

फतेहगंज पूर्वी।  मजदूर की पत्नी के साथ दुष्कर्म की कोशिश का मामला सामने आया है।  बताया जा रहा है कि मजदूर मजदूरी करने के लिए घर से बाहर गया हुआ था ,इसी दौरान दीवार कूदकर दो दबंग घर में घुस गया और महिला  गलत काम करने के मकसद से दबोच लिया। और उसके कपडे फाड़ डाले। महिला की चीख पुकार पर मोहल्ले के लोग जाग गए।लोगो को आता देख दबंग महिला को धमकी देकर भाग निकले।पीड़िता ने पुलिस को घटना के सम्बन्ध में तहरीर दी है ।पुलिस मामले की जांच कर रही है।फतेहगंज पूर्वी की एक बस्ती का  पति मजदूरी करने बाहर गया हुआ था।पत्नी घर पर अकेली पलंग पर सो रही थी।

Advertisement

 

 

 

इसी दौरान आरोप है देर रात मे मोहल्ले के ही दो लोग दीवार कूदकर  घर में घुस आए। और पलंग पर सो रही मजदूर की पत्नी  को बुरी नियत से दबोच कर गैंगरेप का प्रयास करने लगे। साथ ही  महिला से अश्लील हरकतें करने लगे।विरोध करने पर महिला के कपड़े भी फाड़ डालें।जिससे महिला बुरी तरह चीख चिल्लाने लगी।शोर शराबे को सुनकर मोहल्ले के लोग जाग गए।मोहल्ले के लोगो को आता देख दबंग महिला को छोड़कर भाग निकले।शिकायत करने पर धमका कर चले गए। आरोप है पीड़ित एक दबंग तमंचा लेकर घुसा तो दूसरा हाथ में डंडा लेकर आया था ।पीड़िता ने थाने में पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related posts

पंडित सोमेश्वर दयाल शर्मा के निधन पर शोक सभा का आयोजन

newsvoxindia

RELIANCE NIPPON LIFE INSURANCE COMPANY को पीलीभीत में आवश्यकता है सेल्स मैनजर की , जल्द  संपर्क करे ,

newsvoxindia

वृश्चिक राशि में चंद्रमा दिलाएगा अपार सफलता करें -भगवान विष्णु की पूजा ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

Leave a Comment