शीशगढ़।कस्बे में आज शुक्रवार को पुलिस अभिरक्षा में गाजे बाजे के साथ श्रीराम बारात धूमधाम से निकाली गईं। राम बारात मेला स्थल से प्रारम्भ होकर कस्बे के विभिन्न मोहल्लो में घूमती हुई मेला स्थल पर पहुंचकर रुकी।मेला पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियो की देखरेख में कस्बे की 14 सदस्यीय कमेटी कराएगी। मेले का उदघाटन देर रात मीरगंज विधायक डॉ.डी सी वर्मा करेंगे।
श्रीराम बारात मेला स्थल से प्रारम्भ होकर कस्बे के विभिन्न मोहल्लो में घूमती हुई मेला स्थल पर जा कर रुकी।राम बारात में श्रीराम,लक्ष्मण गुरु विश्वामित्र,शिव,पार्वती,माँ सरस्वती आदि देवी देवताओं की मनमोहक झाँकियां थी।झांकियों पर लोग पुष्प वर्षा करते हुए चल रहे थे।मोहल्लो में घूमती राम वारात का लोगों ने जगह जगह भव्य स्वागत किया।
बताते चले कि मेले का संचालक पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियो की निगरानी में कस्बे की 17सदस्यीय कमेटी कराएगी।मेले का संचालन आज 4अक्टूबर से 25अक्टूबर तक होगा।
