मीरगंज। मीरगंज के बीडीएम पब्लिक स्कूल में होली का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल परिसर में बच्चों और शिक्षकों ने एक-दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर पर्व की खुशियां बांटी।कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रबंधक अचल मिश्रा के संबोधन से हुई, जिसमें उन्होंने बच्चों को होली का महत्व समझाते हुए इसे प्रेम, सौहार्द और भाईचारे का प्रतीक बताया।
इसके बाद उन्होंने बच्चों को मिठाइयां बांटकर उनके साथ होली का आनंद लिया।इस दौरान बच्चों ने पारंपरिक गीतों पर नृत्य कर माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया। उन्होंने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर अपने मित्रों और शिक्षकों के साथ त्योहार को यादगार बनाया।
विद्यालय प्रशासन ने इस अवसर पर बच्चों को सद्भावना और भाईचारे का संदेश दिया और उन्हें सुरक्षित तथा पर्यावरण के अनुकूल होली मनाने की अपील की। कार्यक्रम के समापन पर बच्चों और शिक्षकों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं और रंगों के इस पावन पर्व को उल्लास के साथ संपन्न किया।