News Vox India
मनोरंजनशहर

मीरगंज में बुराई के प्रतीक कंस के पुतले का दहन के साथ  चौदह दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेले का समापन

मीरगंज।मढ़ी सत्याना पर चल रहे चौदह दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला में बुधवार को समापन के एक दिन पूर्व कंस का पुतला-दहन किया गया। मेले व कंस दहन की लीला का कार्यक्रम को देखने के लिए भारी भीड़ जुटी रही।चौदह दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला बुधवार की दोपहर से कृष्ण-लीला मैदान पर भारी मेला जुटना शुरू हुआ, जिसमें नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों के दर्शक बड़ी संख्या में आने शुरू हो गए। मेले के अंत में बुराई के प्रतीक कंस के पुतले का दहन किया गया। खाने-पीने की दुकानें और बच्चों के खेल-खिलौने मेले में आकर्षण के केंद्र रहे।मेला मैदान पर कंस का एक बड़ा पुतला खड़ा किया गया था।

Advertisement

 

 

 

कृष्ण-लीला मंचन के लिए बाहर से आए कलाकारों ने शाम के समय कंस वध की लीला का सुंदर मंचन प्रस्तुत करना शुरू किया। जिसे लोगों ने बड़े चाव से देखा और अभिनय पर तालियां बजाकर कलाकारों को प्रोत्साहन भी दिया।मेले में किया गया कंस का वध देर शाम अंधेरा होने से पूर्व कंस के पुतले में आग लगाई गई। आग लगते ही पुतले में रखी आतिशबाजी फूटने लगी। मैदान पर अलग से भी आतिशबाजी का नजारा पेश किया गया। व्यवस्थाओं में चेयरमैन योगेंद्र कुमार गुप्ता उर्फ मुन्ना बाबू ,धनेन्द्र कुमार गुप्ता उर्फ अल्फू बाबू (मेला अध्यक्ष),महेश गुप्ता (प्रबंधक),हरसहाय मौर्य, पप्पू शर्मा , प्रेरित गुप्ता लव,अर्पित गुप्ता,नीरेश गुप्ता (उप प्रबंधक),आनंद गुप्ता,विजय गुप्ता,सूरज गुप्ता,बब्लू गुप्ता,अन्ना गुप्ता, हरिओम गुप्ता,रवि गुप्ता तमाम लोग अवस्था में शामिल रहें।

Related posts

सिपाही ने गोली मारकर आत्महत्या का किया प्रयास, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

newsvoxindia

ग्रामीण रोड की मांग को लेकर धरने पर बैठे  , किसान यूनियन के नेता भी पहुंचे समर्थन में

newsvoxindia

नाबालिग लड़की को भगा ले जाने वाले युवक सहित पांच पर रिपोर्ट

newsvoxindia

Leave a Comment