बहेड़ी। एक व्यक्ति ने दूसरे गांव के एक युवक व उसके साथियों पर पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। लड़की के भागने पर उसके पिता ने इसकी शिकायत पुलिस से की जिसपर पुलिस ने आरोपी युवक व लड़की को भागने में उसका साथ देने वाले लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थाना बहेड़ी क्षेत्र के एक व्यक्ति का कहना है कि बीती 13 तारीख़ को ग्राम कुंवरपुर बंजरिया थाना हाफिजगंज जिला बरेली निवासी विष्णुपुरी पुत्र डोरी लाल उसके पड़ोस में रहने वाले अपने रिश्तेदार कृष्णगिरी पुत्र अम्रत गिरी, सिमरन पत्नी कृष्णगिरी व नरेशपुरी पुत्र फतेहपुरी निवासी ग्राम कुंवरपुर बंजरिया थाना हाफिजगंज जिला बरेली की मदद से उसकी 19 साल की पुत्री को बहलाफुसलाकर भगा ले गया। शिकायत के बाद पुलिस ने युवक सहित उक्त लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया यह भी जाता है कि लड़का और लड़की के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था और युवक की आरोपी युवक की कृष्णगिरी के यहां रिश्तेदारी है जहाँ वह अक्सर आता जाता रहता था। रविवार देर शम तक इस संबंध में किसी आरोपी की गिरफ्तारी नही हुई है।