News Vox India
नेशनलबाजारमनोरंजनशहर

वाहनों में से ईधन चोरी करने वाला चार शातिर बदमाश गिरफ्तार, एक को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

बरेली । इज्जतनगर पुलिस ने  हाइवे  किनारे खड़े ट्रकों से डीजल व लदे सामान की चोरी एवं लूट की घटना को अंजाम देने वाले एक बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार करने के साथ अन्य उसके तीन साथी  बदमाशों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इज्जतनगर पुलिस  ने  बताया कि ट्रकों की ईंधन टैंक से डीजल चोरी करने वाले गैंग के एक बदमाश शिवम निवासी हाफिजगंज  थाना को पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था के  दौरान गिरफ्तार किया है। साथी शिवम के साथी  गौरव गंगवार , मनोज पटेल , केशव पटेल को देर रात्रि धीमरी कलापुर नहर के पास से  गिरफ्तार किया है।
Advertisement
पुलिस ने आरोपियों के पास घटना में प्रयुक्त एक कार मारूति स्विफ्ट डिजायर एवं मोटर साइकिल , 100 लीटर  डीजल व अन्य उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया हैं । घटना में शामिल अन्य बदमाश प्रेम पटेल एवं अजय अन्धेरे और भौगोलिक स्थिति का फायदा उठाकर भाग गये । पुलिस ने  घायल बदमाश  शिवम को उपचार के लिए  जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। इज्जत नगर पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि  गिरफ्तार  बदमाशों  के विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा हैं । बदमाश  शिवम पर थाना हाफिजगंज पर पंजीकृत कई मुकदमों में भी पहले से वांछित चल रहा हैं । हालांकि इज्जतनगर पुलिस की पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वह सभी अलग-अलग स्थान के रहने वाले है ।
वर्तमान में वह बारादरी क्षेत्र में किराये के मकान पर रहते है। मकान पर ही डीजल चोरी व लूट की घटना की योजना बनाते थे, बाद में रात को अपने साथी की स्विफ्ट डिजायर कार और   मोटर साईकिल से रोड पर नगर क्षेत्र में निकलकर रोड के किनारे खड़े चार पहिया वाहनों से लॉक तोड़कर डीजल चोरी करते थे ।  इस दौरान कोई प्रतिरोध करता था तो उसे फायर करके डराते थे । पूछताछ में बदमाशों ने मोबाइल लूट और चोरी की कई घटनाओं को करना स्वीकारा हैं। वहीं पुलिस ने बताया कि  यह गैंग पूरे शहर क्षेत्र से लेकर हाईवे क्षेत्र तक सक्रिय था और  समय-समय पर लगातार तरह तरह घटनाओं को अंजाम दिया करता था। पुलिस ने बताया कि गिरोह के दो फरार बदमाशों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Related posts

Live maut : डांस करते हुए आईवीआरआई कर्मी की हुई मौत , वीडियो हुआ वायरल

newsvoxindia

दो घरो में नकब  लगाकर नगदी समेत लाखों का सामान ले गए चोर

newsvoxindia

ड्रेस प्रतियोगिता में शिवांश अग्रवाल ने बाजी मारी

newsvoxindia

Leave a Comment