बहेड़ी। युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक के भाई की ओर से चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश में कई जगह दबिशे दी हैं।
जानकरी के मुताबिक शेरगढ़ थाने के ग्राम मुहम्मदपुर निवासी 24 वर्षीय धर्मेंद्र का शव गांव से शुक्रवार को गांव से एक किलोमीटर दूर किच्छा नदी के पास झाड़ियों में पड़ा मिला था।
Advertisement
परिजनों ने आरोप लगाया कि युवक की ज़मीनी रंजिश के चलते गोली मारकर हत्या की गई है। इस मामले में पुलिस ने मृतक के भाई करन की शिकायत पर आरोपी युवक जसपाल, भानू प्रताप, चंद्रपाल, देवीदास पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।जमीनी विवाद में हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा पंजीकृत कराया है।