News Vox India
शहर

संरक्षित पशु की हत्या के मामले में  चार मांस तस्कर गिरफ्तार

 

भोजीपुरा। पुलिस ने पिछले माह हुई गौकशी की घटना का खुलासा करते हुए चार मांस तस्करों को मय मांस काटने के औजारों के साथ गिरफ्तार किया है।जबकि तीन मांस तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार भोजीपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मझौआ गंगापुर के जंगल में ईंट भठ्ठे के पास में 22 नवंबर को गन्ने के खेत में एक संरक्षित पशु के अवशेष मिले थे।

 

 

पुलिस ने अज्ञात मांस तस्करों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा प्रवीन सोलंकी ने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह साढ़े तीन बजे अपराध निरीक्षक श्रवण कुमार एस आई संजीव त्यागी, प्रवीन कुमार आदि गस्त करते हुए हंसा सरौरा गांव की तरफ जा रहे थे।तभी हंसा सरौरा नहर की पुलिया पर कुछ लोग खड़े दिखाई दिए। पुलिस ने टोंका तो सभी लोग पुलिस को देखकर भाग खड़े हुए। पुलिस ने घेराबंदी करके चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। बाकी तीन लोग अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से भागने में सफल रहे।

 

 

पकड़े लोगों के पास मांस काटने के औजार बरामद हुए। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए मांस तस्करों ने अपना नाम आरिश,सलीम बाबू,फरीदन निवासी गण ग्राम सैदपुर सरौरा थाना भोजीपुरा जिला बरेली।आलम पुत्र शकील निवासी वार्ड नम्बर 18 सिरौली थाना पुल भट्ठा जिला ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड बताया।फरार मांस तस्करों में लईक उर्फ़ कालिया निवासी अलीनगर थाना भोजीपुरा हाल मोहल्ला कुरैशियों इंद्रानगर थाना पुलभट्टा ऊधम सिंह नगर ,रहीश पुत्र हबीब निवासी इंद्रानगर थाना पुलभट्टा ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड, सलीम उर्फ कालिया निवासी भूतड़ा थाना भोजीपुरा जिला बरेली अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से भागने में कामयाब रहे। पकड़े गए तस्करों ने पुलिस को बताया कि वह लोग जंगल आवारा पशुओं को निशाना बनाकर काटकर मांस बेंच देते हैं।

Related posts

पर्यावरण बचाओ संकल्प के साथ होमगार्ड जवानों ने किया पौधारोपण 

newsvoxindia

मेला श्री रामलीला के शुभारम्भ के मौके पर नगर में निकली रैली

newsvoxindia

नल-नील ने राम सेतु बनाया, अंगद ने फिर पैर ज़माया, जिसे हटाने रावण स्वयं आया

newsvoxindia

Leave a Comment