News Vox India
शहर

जमीन खरीदने बेचने में धोखाधड़ी करने वाले चार अभियुक्त गिरफ्तार

बरेली । भोजीपुरा थाना क्षेत्र में कूटरचित आधार कार्ड, पैन कार्ड से जमीन खरीदने-बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले 04 शातिर किस्म के अभियुक्तो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के पास फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, एक कार को भी बरामद किया है।

Advertisement

 

 

जानकारी के मुताबिक 10 अगस्त को वादी मनोज गंगवार पुत्र बुद्धसेन गंगवार निवासी मो० बजरिया कस्बा , थाना कटरा जिला शाहजहाँपुर ने अभियुक्तगण रविन्द्र , मैनेजर दिनेश , निरंजन सिंह पुत्र बादाम सिंह निवासी ग्राम रमियापुर उर्फ रमीपुर थाना भोजीपुरा सहित दो अज्ञात व्यक्ति द्वारा षडयन्त्र कर जमीन खरीदने के नाम पर धोखाधड़ी व जालसाजी कर 40 लाख रूपये व 34 लाख के चेक ठग लेने के सम्बन्ध में थाना भोजीपुरा पर धारा 316(2),318(4),338,336(3),340(2) BNS पंजीकृत कराया था।

 

 

भोजीपुरा ने पुलिस ने आज कार्यवाही करते हुए दिनेश उर्फ सतेन्द्र सिंह यादव उर्फ लालू यादव उम्र करीब 26 वर्ष पुत्र हाकिम सिंह नि० मार्डन विलेज पंघोरा पिपरिया थाना भोजीपुरा जिला बरेली 2. अवधेश कुमार उम्र करीब 26 वर्ष पुत्र कृष्णपाल निवासी रम्पुरा जाटान सिमरिया थाना मीरगंज जिला बरेली , अतुल यादव उम्र करीब 20 वर्ष पुत्र निरंजन सिंह निवासी ग्राम रमियापुर उर्फ रमीपुर थाना भोजीपुरा बरेली ,अंकित यादव उम्र करीव 19 वर्ष पुत्र निरंजन सिंह नि० ग्राम रमियापुर उर्फ रमीपुर थाना भोजीपुरा जिला बरेली को अभयपुर तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार अभियुक्तो को मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। बरामद कार को धारा 207 MV Act में सीज किया गया। आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Related posts

एक्सक्लूसिव : कुतुबखाना ओवरब्रिज पर फरवरी माह अंत में  शहरी भर  सकेंगे फर्राटा 

newsvoxindia

आज सौभाग्य योग में रहेगा उच्च का चंद्रमा और सूर्य भगवान की पूजा से मिलेगी अपार ऊर्जा ,जानिए क्या कहते हैं सितारे

newsvoxindia

Breaking update: सपा नेता भगवत शरण गंगवार को कोर्ट ने जेल भेजा,

newsvoxindia

Leave a Comment