बरेली । भोजीपुरा थाना क्षेत्र में कूटरचित आधार कार्ड, पैन कार्ड से जमीन खरीदने-बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले 04 शातिर किस्म के अभियुक्तो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के पास फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, एक कार को भी बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक 10 अगस्त को वादी मनोज गंगवार पुत्र बुद्धसेन गंगवार निवासी मो० बजरिया कस्बा , थाना कटरा जिला शाहजहाँपुर ने अभियुक्तगण रविन्द्र , मैनेजर दिनेश , निरंजन सिंह पुत्र बादाम सिंह निवासी ग्राम रमियापुर उर्फ रमीपुर थाना भोजीपुरा सहित दो अज्ञात व्यक्ति द्वारा षडयन्त्र कर जमीन खरीदने के नाम पर धोखाधड़ी व जालसाजी कर 40 लाख रूपये व 34 लाख के चेक ठग लेने के सम्बन्ध में थाना भोजीपुरा पर धारा 316(2),318(4),338,336(3),340(2) BNS पंजीकृत कराया था।
भोजीपुरा ने पुलिस ने आज कार्यवाही करते हुए दिनेश उर्फ सतेन्द्र सिंह यादव उर्फ लालू यादव उम्र करीब 26 वर्ष पुत्र हाकिम सिंह नि० मार्डन विलेज पंघोरा पिपरिया थाना भोजीपुरा जिला बरेली 2. अवधेश कुमार उम्र करीब 26 वर्ष पुत्र कृष्णपाल निवासी रम्पुरा जाटान सिमरिया थाना मीरगंज जिला बरेली , अतुल यादव उम्र करीब 20 वर्ष पुत्र निरंजन सिंह निवासी ग्राम रमियापुर उर्फ रमीपुर थाना भोजीपुरा बरेली ,अंकित यादव उम्र करीव 19 वर्ष पुत्र निरंजन सिंह नि० ग्राम रमियापुर उर्फ रमीपुर थाना भोजीपुरा जिला बरेली को अभयपुर तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार अभियुक्तो को मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। बरामद कार को धारा 207 MV Act में सीज किया गया। आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।