बरेली : थाना भोजीपुरा पुलिस ने साल की शुरुआत आबकारी एक्ट के मुक़दमे से की हैं। जिसमें पुलिस ने चार आरोपियों को कच्ची शराब व उपकरण के साथ बरामद किया है। आरोपियों के पास से 125 लीटर कच्ची शराब व 25 पैकेट देसी शराब तीन भट्टी के साथ गिरफ्तार किया गया।
थाना भोजीपुरा पुलिस टीम के उप निरीक्षक संजीव कुमार त्यागी नें थाना भोजीपुरा के ग्राम कंचनपुर निवासी विजय कुमार पुत्र मतीचरण, बाबे पुत्र जेबलाल, ग्राम मैमोर के निवासी उमेश मौर्य पुत्र इतवारी लाल, पीपलसाना चौधरी निवासी सौरभ पुत्र दीपक कुमार,150 लीटर कच्ची शराब खाम व 25 पैकेट देसी शराब के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया।इन सभी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।