देवरनियां। शुक्रवार देरशाम कोतवाली देवरनियां अन्तर्गत रिछा रेलवे स्टेशन के समीप खाई मे एक विकलांग और गुंगे युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गाई। मौके पर एसपी उत्तरी समेत प्रशासनिक अधिकारी ने भी मौका मुआयना किया । पुलिस ने शव पहचान कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शुक्रवार देरशाम 9 बजे राहगीरों ने रेलवे स्टेशन पास खाई में एक युवक का शव पडा देखा।
राहगीरों की सूचना पर मकसूदनपुर के ग्राम प्रधान फय्याज हुसैन ने देवरनियां पुलिस को सूचना दी ।जिसपर इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह धामा, इंस्पेक्टर क्राइम विकास कुमार और रिछा चौकी इंचार्ज श्रीषचन्द्र यादव पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे । और शव की पहचान कराई। देवरनियां कोतवाली क्षेत्र के गांव पुरैनाताल निवासी चौधरी धीर सिंह के यहां रहने वाले तीस वर्षीय बौरा के रुप में हुई। मौके पर पहुंचे चौधरी धीर सिंह ने बताया कि युवक बचपन में ही कहीं बाहर से आकार उनके यहां रह रहा था । वह बीच-बीच में एक-दो माह कभी एक साल के लिए गायब भी हो जाता था। युवक पिछले पांच दिन से उनके घर से गायब था । और एक हाथ से बिकलांग होने के साथ गुंगा-बहरा भी था। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एसपी ग्रामीण उत्तरी मुकेश चन्द्र मिश्रा, क्षेत्रिय अधिकारी बहेडी अरुण कुमार सिंह और तहसीलदार दुष्यन्त प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर कर पडताल की।
पुलिस के अनुसार शव देखने से प्रतीत होता है । कि एक दिन पहले का है। शराब पीकर गिर जाने से मौत होने का अंदेशा लगाया जा रहा है। मृत्क युवक का दाई साइड का एक हाथ पहले से कटा हुआ था । वह बिकलांग और गूंगाबहरा था।