बरेली .महानगर में प्रवास पर आए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत , क्लस्टर प्रभारी सुरेश राणा ने बरेली सांसद संतोष गंगवार के साथ बूथ 430 पर जनसंपर्क किया तथा मोदी जी की योजनाओं का प्रचार, प्रसार किया । महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना , देवेंद्र जोशी, इंदु सेठी,शीतल गुलाटी , सुधा रावत, पार्षद नरेंद्र सिंह अधिकारी , महेश खड़कवाल, अभिषेक और अन्य क्षेत्रवासी उपस्थित रहे
previous post