News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

स्काई वॉक के लिए बरेलीवासियों को और करना होगा इंतजार, यह है वजह,

बरेली। स्मार्ट सिटी के निर्माण के तहत बनने वाला स्काई वाक का 40 फीसदी काम अभी बाकी है, जबकि समय अवधि पूरी होने में केवल 10 दिन बचे है।दूसरी ओर स्मार्ट सिटी ने स्काई वाक बनाने वाली कंपनी को राहत देते हुए निर्माण पूरा करने के लिए 10 दिन का अतिरिक्त समय दिया हैं। अगर कार्यदायी संस्था 10 अक्टूबर तक स्काई वॉक का निर्माण नहीं कर पाती है तो कार्यदायी संस्था को काली सूची में डाल दिया जाएगा । इस बात की जानकारी नगर निगम के अधिकारियों के मार्फत मीडिया तक आ रही हैं।

Advertisement

 

 

बता दे कि अयूब खां चौराहे पर स्काई वॉक का निर्माण 11.18 करोड़ की लागत से अप्रैल माह में शुरू हुआ था। जिसका लगभग 60 प्रतिशत काम भी पूरा हो चुका है। बाकी काम अगले 10 दिन में भी होना है। हालांकि इस बात की उम्मीद कम है कि स्काई वॉक का काम अपने तय समय में हो सकेगा।

 

स्मार्ट सिटी के एक कर्मचारी के मुताबिक अभी कार्यदायी संस्था पर निर्माण में देरी पर जुर्माना लगाया गया है। अगर बाकी काम समय पर नहीं होता है तो कंपनी पर कार्रवाही को और कड़ा किया जाएगा। साथ ही कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर दिया जायेगा।

Related posts

बरेली की  डेलापीर सब्जी मंडी में यह है सब्जियों के दाम , देखें यह लिस्ट ,

newsvoxindia

शनिदेव का इन राशियों को मिलेगा विशेष लाभ ,जाने सभी अपना राशिफल

newsvoxindia

बरेली डांस स्टूडियो में  छात्रों ने जमकर खेली होली , लिया अपने मेंटर का आशीर्वाद 

newsvoxindia

Leave a Comment