बरेली। स्मार्ट सिटी के निर्माण के तहत बनने वाला स्काई वाक का 40 फीसदी काम अभी बाकी है, जबकि समय अवधि पूरी होने में केवल 10 दिन बचे है।दूसरी ओर स्मार्ट सिटी ने स्काई वाक बनाने वाली कंपनी को राहत देते हुए निर्माण पूरा करने के लिए 10 दिन का अतिरिक्त समय दिया हैं। अगर कार्यदायी संस्था 10 अक्टूबर तक स्काई वॉक का निर्माण नहीं कर पाती है तो कार्यदायी संस्था को काली सूची में डाल दिया जाएगा । इस बात की जानकारी नगर निगम के अधिकारियों के मार्फत मीडिया तक आ रही हैं।
बता दे कि अयूब खां चौराहे पर स्काई वॉक का निर्माण 11.18 करोड़ की लागत से अप्रैल माह में शुरू हुआ था। जिसका लगभग 60 प्रतिशत काम भी पूरा हो चुका है। बाकी काम अगले 10 दिन में भी होना है। हालांकि इस बात की उम्मीद कम है कि स्काई वॉक का काम अपने तय समय में हो सकेगा।
स्मार्ट सिटी के एक कर्मचारी के मुताबिक अभी कार्यदायी संस्था पर निर्माण में देरी पर जुर्माना लगाया गया है। अगर बाकी काम समय पर नहीं होता है तो कंपनी पर कार्रवाही को और कड़ा किया जाएगा। साथ ही कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर दिया जायेगा।