ज्योतिषाचार्य सत्यम शुक्ला
दैनिक राशिफल ।।। 7 नवंबर 2024
मेष, आज के दिन मित्र के सहयोग से व्यापार में लाभ प्राप्त होगा स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
वृष, आज के दिन मन में उतार-चढ़ाव रहेंगे अपने विरोधियों से सावधान रहें जल्दी किसी पर भरोसा ना करें।
मिथुन, आज के दिन संतान की सेहत का ध्यान रखें बच्चों को अधिक समय देने का प्रयास करें।
कर्क, आज के दिन पिता के सहयोग से अच्छा धन लाभ होने वाला है कोई नया व्यापार भी शुरू कर सकते हैं।
सिंह, आज का दिन शुभ रहेगा परिवारी जनों का सहयोग मिलेगा कही लंबी यात्रा पर जाने का भी योग है।
कन्या, आज के दिन तरक्की के अवसर मिल सकते हैं धैर्यशीलता बनाकर रखें अच्छी जॉब मिल सकती है।
तुला, आज के दिन व्यापार को लेकर अधिक भाग दौड़ रहेगी अधिकारी जनों का अच्छा सहयोग मिल सकता है।
वृश्चिक, आज के दिन किसी भी कार्य को लेकर घबराएं नहीं डटकर कार्य करें शीघ्र उन्नति के अवसर मिलेंगे।
धनु, आज के दिन संतान सुख में वृद्धि होगी घर परिवार में धार्मिक कार्य हो सकते हैं ऑफिस में कुछ अधिक काम बढ़ सकता है।
मकर, आज के दिन अपनी सेहत का ध्यान रखें व्यापार संबंधित भाग दौड़ बढ़ सकती है परिवार का साथ मिलेगा।
कुंभ, आज के दिन उधार दिया हुआ पैसा मिल सकता है कोर्ट कचहरी के मामलों में लाभ होगा।
मीन, आज के दिन व्यवहार में मधुरता आएगी धर्म कर्म में रुचि बढ़ेगी नौकरी में विदेश जाने के अवसर मिल सकते हैं।
आज का पंचांग
श्री शुभ संवत्सर 2081
साके 1946
कार्तिक मास
शुक्ल पक्ष:
शरद ऋतु
7 अक्टूबर 2024
दिन गुरुवार
षष्ठी तिथि रात में 9:01 तक
पूर्वाषाढ़,नक्षत्र दिन में 9:40 तक
राहुकाल दोपहर 1:30 बजे से 3:00 बजे तक
शुभ चौघड़िया प्रातः 6:00 से 7:30 बजे तक
लाभ चौघड़िया 12:00 बजे से 1:30 बजेतक
शुभ चौघड़िया 4:30 बजे से 6:00 तक सायं