News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

इनोवा – टेंपो की भिड़ंत  में पांच की मौत, कई घायल ,

विनोद मिश्रा

Advertisement

बांदा। जिले के गिरवां थाना क्षेत्र  में शुक्रवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। तेज रफ्तार इनोवा व टेंपो में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में पिता-पुत्र समेत पांच लोगों की मौत हुई। जबकि तीन लोग घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है।नरैनी से एक इनोवा शुक्रवार शाम शहर की ओर आ रही थी। गिरवा थाना क्षेत्र के कस्बे के पहले सामने से जा रहे टेंपो से भिड़ंत हो गई। जोरदार टक्कर के बाद इनोवा रोड किनारे पानी भरी खंती में पलट गई। जबकि टेंपों दो हिस्से में बट गई। घटना को लेकर मौके पर चीख-पुकार मची है।

 

 

सीओ नितिन कुमार, गिरवा थाना प्रभारी ओम शंकर शुक्ला दोनों ने वाहनों में फंसे लोगों को बाहर निकलवाया।हुसैनपुर गिरवां निवासी 60 वर्षीय हाजी यासीन, 28 वर्ष नीलू ग्राम बांसी, 15 गांव निवासी 42 वर्षीय प्रमोद द्विवेदी वह इसका 14 वर्षीय पुत्र मोहित की मौत की पुष्टि हुई है। अन्य दिवंगतों व घायलों की पहचान पुलिस कराने का प्रयास कर रही है।

Related posts

बरेली : स्मार्ट सिटी  का स्मार्ट घंटा घर बनाने की तैयारी 

newsvoxindia

सराफा भाव: सोने के साथ चांदी की चमक है कायम , यह है आज के भाव,

newsvoxindia

हद कर दी आपने : कुत्ते के बच्चों के साथ शराबियों ने कर दी क्रूरता , चखने के लिए काट डाले कान और पूंछ !

newsvoxindia

Leave a Comment