शीशगढ़।चचेरे भाई के साथ मछली पकड़ने गया किशोर किच्छा नदी में डूबा।सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी पहुँचे मौके पर,देर शाम तक किशोर का कोई सुराग नहीं मिला।बता दे कि ग्राम परेवा निवासी अमन पुत्र इजाज अहमद उम्र लगभग 16वर्ष अपने चचेरे भाई समीर के साथ किच्छा नदी पर मदनापुर और गुलाड़िया के घाट पर मछली पकड़ने गया था।मछली पकड़ते समय किशोर गहरे पानी में डूब गया।