News Vox India
शहर

विवाहिता को छोड़ शादीशुदा चाची को भगा ले गया, पति समेत छह ससुरालियों पर एफआईआर

मीरगंज। शादीशुदा होते हुए भी विवाहिता चाची को भगाकर हिमाचल प्रदेश ले जाने वाले अपने पति और देवर तथा अन्य ससुरालियों के विरुद्ध पीड़िता की शिकायत पर एस एसपी के आदेश पर थाना मीरगंज में दहेज प्रतिषेध अधिनियम, रेप की कोशिश और अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Advertisement

 

पीड़िता का आरोप है कि मायके वालों ने 15 लाख रुपये का मुंहमांगा दान-दहेज देकर 14 फरवरी 2020 को उसका विवाह थाना मीरगंज के सूरजपाल संग किया था। कुछ दिन पहले सूरजपाल रिश्ते की विवाहिता चाची को भगाकर हिमाचल प्रदेश ले गया और वहीं गैरकानूनी ढंग से उसे पत्नी बनाकर रखने लगा। पति की गैरहाजिरी में ससुराल वाले उसे आए दिन गालियां देते, कम दहेज लाने के ताने मारते और दस लाख रुपये मायके से लाकर देने का दबाव बनाते हुए पीटते भी थे।

 

 

देवर उमेशपाल उससे अक्सर अश्लील हरकतें करता था। दोनों पक्षों की पंचायत में सूरजपाल विवाहिता चाची से रिश्ता नहीं तोड़ने और उसे दूसरी बीवी के तौर पर ही रखने की बात ऐलानिया कह चुका है। एसएसपी के आदेश पर थाना मीरगंज में पति सूरजपाल, देवर उमेशपाल, ससुर हरिराम, सास कल्लो, ननद नीतू, तइया ससुर खंजन सिंह निवासीगण  के विरुद्ध आईपीसी की धारा 498ए, 494, 354, 323, 506 और दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3/4 के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया है। प्रकरण की विवेचना एसआई अनिल कुमार को सौंपी गई है।

Related posts

आँवला लोकसभा अपडेट: 12378 वोटो से समाजवादी प्रत्यासी नीरज मौर्य आगे

newsvoxindia

जिलाधिकारी ने समाधान दिवस पर सुनी जनसमस्याएं ,मोहर्रम -कावड़ यात्रा को सकुशल कराए जाने के दिये गए निर्देश

newsvoxindia

प्रदेश की सभी 80 सीटों पर जीत हासिल करेगी भाजपा : सुषमा खर्कवाल

newsvoxindia

Leave a Comment