बरेली। फाइक इनक्लेव की बिजली कटौती की परेशानी को लेकर अधिशासी अभियंता गौरव शुक्ला जी को लिखित में शिकायत की और चिंता जाहिर की कि इतनी गर्मी में इतनी ज्यादा कटौती से जन मानस में त्राहि त्राहिमाम मचा हुआ हैं । उस पर विभाग कर्मी जनता से दुर्व्यवहार कर रहे है, शिकायत पर एक्सईएन गौरव शुक्ला ने बिजली व्यवस्था में जल्द ही सुधार का आश्वासन दिया, शिकायत करने वालो में प्रमुख रूप से फाईक यूनिटी वेलफेयर सोसायटी के हैदर अली, शारिक खान, सुहैल विक्की, जावेद हुसैन बंटी, ज़हीर खान, रफ़ी मंसूरी,बब्लू मंसूरी, रफीक,परवेज़,बंटी खान,आसिफ,समीर,ईशान आदि प्रमुख थे।
previous post