दुकान के बाहर रखे पुराने टायरों में  चिंगारी से लगी भीषण आग

SHARE:

शीशगढ़। मानपुर में स्पेयर पार्ट्स की दुकान के बाहर रखे पुराने टायरों के ढेर में  कूड़े  से निकली चिंगारी से भीषण आग लग गईं।ग्रामीणो ने एकजुट होकर घंटों मशक्क़त कर आग पर काबू पाया।ग्रामीण आग को लगभग बुझा चुके थे तब बहेड़ी फायर स्टेशन से दमकल पहुंची तब पूरी तरह से आग बुझाई जा सकी।

 

 

आग पर जल्द काबू नहीं पाया जाता तो आसपास की दुकानों में भी आग लग सकती थी।गाँव मानपुर में बहेड़ी शीशगढ़ रोड पर बनइया मोड़ के पास गुड्डू की भारत स्पेयर पार्ट्स के नाम से दुकान है।आज ईद की बजह से दुकान बन्द थी। दुकान के बाहर दुकान मालिक ने पुराने टायरों का ढेर लगा रखा था।पास में ही घूरे पड़े हुए हैं। घूरे के ढेर पर किसी राहगीर ने सुलगती बीड़ी फेंक दी थी।

 

 

 

दोपहर लगभग दो बजे सुलगते घूरे से टायरों के ढेर में भीषण आग लग गईं।पडोसी दुकानदारों की सूचना पर पहुँचे दुकान मालिक ने आग लगने की सूचना पुलिस को देने के बाद ग्रामीणो की मदद से मोटर व नलों से पानी डालकर आग को बुझाना शुरू कर दिया था।लगभग एक घण्टे की मशक्क़त के बाद ग्रामीण लगभग आधी आग बुझा चुके थे।तब पुलिस की सूचना पर बहेड़ी फायर स्टेशन से दमकल पहुंची।और आग पूरी तरह से बुझाई जा सकी।यदि आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता तो आसपास की दुकानों में आग लग सकती थी।जिससे बड़ा नुकसान हो सकता था।

दुकान मालिक गुड्डू ने बताया कि आज ईद की बजह से दुकान बन्द थी।आग लगने का कारण उसे ज्ञात नहीं।अनुमान है कि घूरे से ही टायरों में आग लगी है।जिससे उसका हजारों रुपए का नुकसान हो गया।
इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार ने वताया कि दुकान के बाहर खाली प्लाट में रखे पुराने टायरों में घूरे से आग लग गईं थी।दमकल की मदद से आग बुझा दी थी।आठ से टायर जल गए हैं।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!