News Vox India
शहर

महिला से छेड़छाड़ और मारपीट का मामला दर्ज, आरोपियों पर कार्रवाई

मीरगंज। घर में सो रही महिला के साथ छेड़छाड़ और मारपीट की शिकायत पर पुलिस ने गांव के ही तीन व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि सोमवार रात करीब 10:30 बजे जब वह अपने घर में सो रही थी, तभी गांव का ही एक व्यक्ति घर में घुस आया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। जब महिला ने विरोध किया, तो आरोपी ने मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर आरोपी ने जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भागने की कोशिश की।घटना के बाद पीड़िता अपनी बेटी के साथ आरोपी के घर शिकायत करने पहुंची, लेकिन वहां भी उसे गालियां दी गईं और मां-बेटी के साथ मारपीट की गई।

Advertisement

 

इस घटना में पीड़िता को गंभीर चोटें आई हैं। आरोपियों ने धमकी दी कि अगर इस घटना की शिकायत की गई, तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा।महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी पहले भी कई बार मारपीट कर चुके हैं। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर गांव के निवासी जमुना प्रसाद, मोर सिंह और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related posts

ऑनलाइन व्यापार पर अंकुंश लगाने की बरेली से व्यापारी उठाएंगे आवाज,

newsvoxindia

नाले के विवाद में दबंगो ने घर में घुसकर युवक का सिर फोड़ा,चार पर रिपोर्ट दर्ज 

newsvoxindia

100 फिटा रोड से अधेड़ का मिला शव, पुलिस जांच में जुटी

newsvoxindia

Leave a Comment