मीरगंज। घर में सो रही महिला के साथ छेड़छाड़ और मारपीट की शिकायत पर पुलिस ने गांव के ही तीन व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि सोमवार रात करीब 10:30 बजे जब वह अपने घर में सो रही थी, तभी गांव का ही एक व्यक्ति घर में घुस आया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। जब महिला ने विरोध किया, तो आरोपी ने मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर आरोपी ने जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भागने की कोशिश की।घटना के बाद पीड़िता अपनी बेटी के साथ आरोपी के घर शिकायत करने पहुंची, लेकिन वहां भी उसे गालियां दी गईं और मां-बेटी के साथ मारपीट की गई।
इस घटना में पीड़िता को गंभीर चोटें आई हैं। आरोपियों ने धमकी दी कि अगर इस घटना की शिकायत की गई, तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा।महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी पहले भी कई बार मारपीट कर चुके हैं। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर गांव के निवासी जमुना प्रसाद, मोर सिंह और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।