News Vox India
खेती किसानीशहर

कुत्तों  से डरकर ग्रामीण के घर में घुसा वारासिंघा

 

शीशगढ़ । कुत्तों ने दोड़ाया तो एक बारासिंघा का बच्चा कस्बे के एक ग्रामीण के में घुस आया। जिसे देखने को ग्रामीण के घर पर देखने वालों का जमावड़ा लग गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला जाटवान निवासी लालता प्रसाद राठौर ने बताया की आज मंगलवार को समय लगभग 4बजे बारासिंघा का बच्चा उनके घर मे दीवार फंदकार कूद कर घुस आया। जिससे उसके पैरों मे चोट लग गई है।

 

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि जंगल की ओर से दौड़ते हुए यह आ रहा था। और उसके पीछे पीछे कुत्ते दौड़ रहे थे।जिससे वह घबराकर कस्बे के एक व्यक्ति के घर दीवार फांदकर कूद कर घुस गया।जिसे देखने वालों का ताँता लग गया सूचना पर पहुंचे वन विभाग की टीम को बारा सिंघा का बच्चा सौंप दिया।

Related posts

सीएम योगी ने कारगिल विजय दिवस पर वीर सपूतों के बलिदान को नमन कर श्रद्धांजलि दी ,

newsvoxindia

संदिग्ध परिस्थितियों में एमईएस कर्मी की मौत ,परिजनों ने जताया हत्या का शक

newsvoxindia

रामपुर में सिलेंडर फटने से मकान गिरा, कई घायल,

newsvoxindia

Leave a Comment