News Vox India
शहर

फतेहगंज पुलिस के हत्थे चढ़े  ईट चोर, पुलिस ने जेल भेजा

 

बरेली। फतेहगंज पुलिस ने प्लाट से ईट चोरी करने वाले  दो चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी करने में एक ट्रेक्टर ट्राली , 1700 रुपये , एक नाजायज चाकू को बरामद किया है। फतेहगंज पुलिस के मुताबिक शासन द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देशन एव पुलिस अधीक्षक उत्तरी मुकेश मिश्र , क्षेत्राधिकारी हाईवे बरेली नितिन कुमार के पर्यवेक्षण में पंजीकृत चोरी के अभियोग का आज खुलासा किया गया है। साथ ही घटना ने शामिल अभियुक्तगण द्वारा चोरी में प्रयुक्त ट्रैक्टर ट्राली व एक अदद चाकू नाजायज , चोरी की ईटो को बेचकर कमाये गये 1700 रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया गया है।

Advertisement

 

 

 

पुलिस ने बताया कि 15 मार्च 2024
को वादी लालाराम पुत्र स्व० रामभरोसे लाल निवासी मो० सुभाषनगर कालोनी टनकपुर रोड थाना कोतवाली पीलीभीत ने थाने पर सूचना दी थी कि उसके ग्राम टियूलिया निकट हाईवे स्थित प्लॉट से अज्ञात चोर रात्रि में ट्रैक्टर ट्राली से प्लॉट में ईटे चोरी करके ले गये है जिसके आधार पर थाना 281/24 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात चोर पंजीकृत किया गया था। जिसकी विवेचना की जा रही थी। विवेचना के क्रम में घटना में शामिल अभियुक्त फरमाइश पुत्र मो० जान निवासी ग्राम निजामपुर थाना एचोडा कम्बोज जिला सम्भल व अभियुक्त बिलाल पुत्र चाँद खाँ निवासी ग्राम कमालपुर जैद थाना डिडौली जनपद अमरोहा को टियूलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। जबकि घटना में शामिल दो अन्य अभियुक्त फरार है।

 

 

 

अभियुक्त फरमाइश के कब्जे से एक अदद नाजायज चाकू व चोरी की गयी ईटो के बेचने से प्राप्त 900/- रुपये तथा Shank अभियुक्त बिलाल से 800/- रुपये नगद बरामद हुए तथा चोरी में प्रयुक्त ट्रैक्टर ट्राली भी बरामद की गयी है। दोनों अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है।

Related posts

फर्जी निकला छात्र के अपहरण का मामला,

newsvoxindia

देखें योग दिवस पर यह वीडियो , जानिए किस वीआईपी ने योग कार्यक्रम में की शिरकत

newsvoxindia

दिल्ली पुलिस ने नहीं दी मुनव्वर फारुकी को शो की इजाजत,

newsvoxindia

Leave a Comment