राजकुमार
बरेली । फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है जबकि उसका एक साथ अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा है। फतेहगंज पुलिस से हुई मुठभेड में
शेर सिंह उर्फ शेरा नाम का यह बदमाश पकड़ा है जो मुठभेड़ के दौरान पुलिस की पैर में गोली लगने से घायल हुआ है।
पुलिस ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो अपराधी हाईवे की तरफ जा रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में शेर सिंह घायल हुआ और पकड़ा गया। उसका साथी राहुल शर्मा उर्फ टीनू मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने शेर सिंह से कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, तीन खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। इसके अलावा दो सोने की बालियां और 28,300 रुपये नकद भी मिले हैं। 25 वर्षीय शेर सिंह के खिलाफ विभिन्न थानों में पहले से कई गंभीर मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तारी में इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार चतुर्वेदी के नेतृत्व में एसएसआई बलवीर सिंह, दरोगा योगेश कुमार, पुनीत मेहरा, पंकज कुमार और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। घायल आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। फरार बदमाश की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।