बरेली । फतेहगंज पश्चिमी में खेत मे जानवर घुस कर नुकसान करने के मामले में दो समुदाय आपस मे भिड़ गए और घटना में दो लोग घायल हो गए । शिकायत पर पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। जानकारी के मुताबिक बरसीन खड़ी खेत में घोड़ा घुसने को लेकर दो समुदाय के दो युवक आपस मे लड़कर घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो को एंबुलेंस के द्वारा खिरका सीएचसी भेज दिया ।शांति व्यवस्था बनाने के लिए फोर्स तैनात कर दी थी।बाद में किसी तरह का कोई तनाव नहीं होने के कारण फोर्स हटा ली गई है।दोनो पक्षों की ओर से तहरीर दी गई है।लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।कुछ लोग समझौता कराने का प्रयास कर रहे है। गांव सोरहा निवासी राम बहादुर पंडित का मुस्लिम आबादी के पास खेत है।जिसमे वरसीन खड़ी है।शनिवार सुबह करीब 8 बजे खेत के पास रहनें वाले नन्हे कबाड़ी का घोड़ा खेत में घुसकर बरसीन खाने लगा। तभी राम बहादुर पंडित का बेटा ऋतिक आ गया। उसने घोड़ा को निकालने के लिए उसके एक डंडा मार दिया।जिसको लेकर नन्हे कबाड़ी का बेटा फईम उसे गाली देने लगा।दोनो तरफ से गाली गलौज और हाथापाई होने लगी। फईम के डंडा लगने से वह जमीन पर गिर गया।
तभी ऋतिक अपने घर चला गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ऋतिक और फहीम को थाना ले आई। शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए थानाध्यक्ष राजेश बाबू मिश्रा ने गांव में फोर्स तैनात कर दी।लेकिन शाम तक स्थिति सामान्य होने पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स हटा ली गई।दोनो तरफ से तहरीर दी गई है।लेकिन खबर लिखे जाने तक पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।कुछ लोग समझौता कराने का प्रयास कर रहे है।