फतेहगंज पश्चिमी। बृहस्पतिवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने स्मैक खरीदकर ले जा रहे उत्तराखंड के दो स्मैक तस्करो को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।जबकि उनको स्मैक बेचने वाला स्थानीय कस्बा का तस्कर फरार हो गया। गिरफ्तार तस्करो के पास से 14 ग्राम स्मैक बरामद की गई है।
जानकारी के मुताबिक मुखबिर ने जानकारी दी हाइवे पर मौजूद राधाकृष्ण मंदिर के पास उत्तराखंड के दो तस्करो को स्थानीय कस्बा निवासी आसिफ स्मैक बेच रहा है।सूचना पर भरोसा करके थाना प्रभारी ने पुलिस टीम को भेजकर छापामारी कार्यवाही करके उत्तराखंड के देहरादून के पटेल नगर निवासी शमीम और सूरज को गिरफ्तार कर लिया।
जबकि उनको स्मैक बेचने वाला कस्बा का आसिफ पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस के द्वारा थाना लाकर तलाशी लेने पर उनके पास से 14 ग्राम स्मैक बरामद की।थाना प्रभारी प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया स्मैक खरीदकर दोनों ले जाकर अपनें क्षेत्र में फुटकर में बेचते है।पुलिस ने बृहस्पतिवार को दोनों को जेल भेज दिया।फरार स्मैक तस्कर की तलाश की जा रही है।