बरेली । थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस द्वारा चार स्मैक तस्करों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है । इन चार तस्करों का नाम रिफाकत पुत्र शेखावत मोहल्ला वार्ड नंबर 12 कस्बा फतेहगंज पश्चिमी ,ताहिर उर्फ भूरा पुत्र आबिद हुसैन मोहल्ला वार्ड नंबर 15 फतेहगंज पश्चिमी ,मोहम्मद आसिफ पुत्र आबिद हुसैन मोहल्ला वार्ड नंबर 15 कस्बा फतेहगंज पश्चिमी तथा राजा पुत्र नजीर अहमद निवासी ग्राम सारानिया थाना सीबीगंज के विरुद्ध पंजीकृत किया गया है ।
इसमें से एक अभियुक्त राजा जो वर्तमान में जेल में है बाकी तीन अभियुक्त बाहर हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहे हैं शीघ्र ही इनको गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। एवं उनके द्वारा अपराध से अर्जित संपत्तियों को राज्य सरकार के पक्ष में कुर्क किया जाएगा।
फतेहगंज इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पांडेय ने मीडिया को बताया कि चार आरोपियों पर गैंगस्टर का मुकदमा थाना फतेहगंज पश्चिमी पर मुकदमा अपराध संख्या 81/24 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम के तहत पंजीकृत हुआ है।