राजकुमार
बरेली के फतेहगंज पश्चिमी में एक रोडवेज बस ने एक कार को पीछे टक्कर मार दी , जिसमें दो लोग चोटिल हो गए ।।गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।पुलिस से मिली सूचना के मुताबिक आज करीब 4 बजे के आसपास रोडवेज UP78JT5543 जो रामपुर से बरेली जा रही थी ।
Advertisement
जैसे ही बस टोल प्लाजा से बरेली की तरफ दीपक पेट्रोल पंप के सामने पहुंची तो आगे चल रही गाड़ी मारुति सुजुकी बलेनो UP26AN7551 को पीछे से टक्कर मार दी जिसे शिवराज सिंह पुत्र अर्जुन सिंह निवासी ग्राम पिपरिया, पीलीभीत चला रहे थे । घटना में गाड़ी में बैठे एक व्यक्ति को चोट आई है । घायल व्यक्ति को सीएचसी खिरका भिजवाया गया। दोनों गाड़ियों को क्रेन की मदद से थाने लाया गया । रोड सुचारू रूप से चल रहा है । ला एण्ड ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है।