News Vox India
खेती किसानीशहर

फतेहगंज पश्चिमी में बचा बड़ा हादसा , बस ने कार में मारी टक्कर

राजकुमार

बरेली के फतेहगंज पश्चिमी में एक रोडवेज बस ने एक कार को पीछे टक्कर मार दी , जिसमें दो लोग चोटिल हो गए ।।गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।पुलिस से मिली सूचना के मुताबिक आज करीब 4 बजे के आसपास रोडवेज UP78JT5543 जो रामपुर से बरेली जा रही थी ।

Advertisement

 

 

जैसे ही बस टोल प्लाजा से बरेली की तरफ दीपक पेट्रोल पंप के सामने पहुंची तो आगे चल रही गाड़ी मारुति सुजुकी बलेनो UP26AN7551 को पीछे से टक्कर मार दी जिसे शिवराज सिंह पुत्र अर्जुन सिंह निवासी ग्राम पिपरिया, पीलीभीत चला रहे थे । घटना में गाड़ी में बैठे एक व्यक्ति को चोट आई है । घायल व्यक्ति को सीएचसी खिरका भिजवाया गया। दोनों गाड़ियों को क्रेन की मदद से थाने लाया गया । रोड सुचारू रूप से चल रहा है । ला एण्ड ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है।

Related posts

आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव पर शहीदे वतन खान बहादुर खान की याद में हुआ मुशायरा, 

newsvoxindia

ये इश्क बड़ा नादान फिल्म का गाना हुआ लांच , बरेली के कलाकार है मुख्य भूमिका में 

newsvoxindia

उपजा प्रेस क्लब में  हुआ झंडारोहण ,

newsvoxindia

Leave a Comment