News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहरस्पेशल स्टोरी

फतेहगंज पश्चिमी में दरोगा खोल नहीं पाए पिस्टल , एसएसपी ने इंस्पेक्टर को लापरवाही बरतने पर किया निलंबित

राजकुमार

फतेहगंज पश्चिमी।24 घंटे पहले सूचना देने के बाबजूद बुधवार को निरीक्षण के दौरान खामियां मिलने पर एसएसपी अनुराग आर्या ने थानाध्यक्ष राजेश बाबू मिश्रा को निलंबित कर दिया। वही महिला डेस्क का काम अच्छा पाये जाने पर एक सिपाही और एक महिला सिपाही को ढाई ढाई हजार रूपये से सम्मानित करने की घोषणा की है।

Advertisement

 

 

बुधवार को एसएसपी अनुराग आर्या ने थाना फतेहगंज पश्चिमी का औचक निरीक्षण किया।बरेली कार्यालय से कई बाबू तो 11 बजे ही थाना पहुंच गए थे।उनके द्वारा तमाम अभिलेख में सुधार कराने के बाबजूद करीब पौने तीन बजे पहुंचे एसएसपी अनुराग आर्य को काफी खामियां मिली।जिनके चलते एसएसपी ने थानाध्यक्ष राजेश बाबू मिश्रा को निलंबित कर दिया।निरीक्षण के बाद कार्यवाही करके जाते हुए एसएसपी ने बताया 24 घंटे पहले निरीक्षण की सूचना देने के बाद थाना प्रभारी गूगल मीट की तैयारी करके नही बता पाए।इसके साथ ही जन सुनवाई के दौरान आए शिकायती पत्र पर पीड़ितों से दोपहर के बाद 3 से 5 तक बात करनें का समय दिए जाने पर भी पीड़ितों की समस्या का निस्तारण नहीं करा पाए।

 

 

इसके अलावा पिछले माह नवंबर में 147 वारंटी में से केवल 7 वारंटी और पूरे वर्ष में 450 वारंटी में से केवल 70 वारंटी ही गिरफ्तार करके जेल भेजे गए है।बाकी बचे वारंटी के बारे में कुछ नही बता पाए। बीट बुक थाना पर मौजूद होने के बाबजूद लापरवाही के चलते किसी सिपाही को बीट बुक नही दी गई।24 घंटे से शस्त्र की रिहर्सल करनें के बाद भी एसएसपी के निर्देश पर कोई भी दरोगा पिस्टल नही खोल पाया।जिस पर एसएसपी ने आधा घंटा तक अपनी मौजूदगी में दरोगाओं को शस्त्र ट्रेनिंग दिलाई।साफ सफाई और नही चलने के कारण शास्त्रों पर जंग आने के सवाल पर बोले हर शुक्रवार को शस्त्रों के साफ सफाई और रिहर्सल के निर्देश है।

 

 

लेकिन लापरवाही के कारण शास्त्रों पर जंग लगती है।महिला डेस्क का कार्य अच्छा मिलने पर डेस्क पर तैनात दीवान दिनेश कुमार और महिला सिपाही अरुणा त्यागी को ढाई ढाई हजार रूपये देने की घोषणा की।

Related posts

शीशगढ़ नगर पंचायत में 6.50 करोड़ की लागत से होंगे विकास कार्य,  प्रस्ताव पास

newsvoxindia

खबर कॉम्पैक्ट :मौलाना शाहबुद्दीन ने धारा 370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर जताई खुशी,

newsvoxindia

युवक ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या,

newsvoxindia

Leave a Comment