मीरगंज:फतेहगंज पश्चिमी में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे।अभियान के तहत पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य और पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) मुकेश मिश्रा के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी हाइवे नितिन कुमार के पर्यवेक्षण में थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस टीम ने मंगलवार को एक फरार वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया।अभियुक्त रमेश चंद्र पुत्र रामौतार जो ग्राम चनेटा थाना फतेहगंज पश्चिमी का निवासी है।थाना फतेहगंज पश्चिमी में 1648/23 धारा 3/5क/8 गोवध अधिनियम के तहत मामला दर्ज है।इसके बाद अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने में मदद मिलेगी।
previous post