प्रदीप कुमार
बरेली । आंवला में भारतीय किसान यूनियन भानु गुट की किसान यात्रा मंगलवार को तहसील गेट पर पहुंची। किसानों ने जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की और तहसील गेट पर टेंट लगाकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठ गए। किसानों की समस्याओं का निस्तारण न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जमकर किसानों ने नारेबाजी की और प्रदर्शन किया।
और अधिकारियों के आश्वासन पर एसडीएम न्यायिक मल्लिका नैन को अपनी मांगों को लेकर उन्होंने ज्ञापन सौंपा और क्षेत्राधिकारी आंवला और एसडीएम न्यायिक के आश्वासन पर धरना भी स्थगित कर दिया। इस दौरान संगठन के महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमीना बेगम, राष्ट्रीय महासचिव, प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेश कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष रमेश पाल, उपाध्यक्ष डॉ डीसी वर्मा और अनुज कुमार सिंह, रघुवीर मौर्य, सुनील, मोहनलाल मौर्य, चंद्रकली, किरन देवी, नत्थूलाल, हरिशंकर, सियाराम, भगवान दास आदि सहित भारी संख्या में किसान मौजूद रहे और सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल भी तैनात रहा।